म्यूनिसिपल डिमांड साइड मैनेजमेंट पर ट्रेनिंग

By: Jun 7th, 2020 12:01 am

चंडीगढ़-पंजाब सरकार की ईकाई पंजाब ऐनर्जी डिवेलपमेंट ऐजेंसी (पेडा) ने भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय की ईकाई ब्यूरो ऑफ  एनर्जी ऐफिशियेंसी (बीईई) के सहयोग से वैबनार के माध्यम से म्यूनिसिपल डिमांड साइड मैनेजमेंट पर आधारित एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय निकाय, नगर निगम, पीडब्लयूडी, इंपू्रवमेंट ट्रस्ट आदि के अधिकारियों ने भाग लिया। बीईई का मानना है कि संबंधित विभागों को सजग करने के चलते देश की अधिकांश उर्जा बचाई जा सकती है और इसी कड़ी में पेडा के सहयोग से प्रदेश व्यापी अभियान में इस ट्रेनिंग को अंजाम दिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग को आयोजित करने का उद्देश्य उर्जा की हो रही बेवजह खपत पर अंकुश लगाना था। इस अवसर पर भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय की ईकाई बीईई के निदेशक अरीजित सेनगुप्ता मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए जिन्होंने बीईई द्वारा उर्जा दक्षता की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान पेडा के निदेशक एमपी सिंह ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर, जबकि स्थानीय निकाय विभाग के सीनियर टाउन प्लानर मानव जैन स्पैशल गेस्ट के रूप में शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App