यूक्रेन से चंडीगढ़ पहुंचे 144 स्टूडेंट

चंडीगढ़ – वंदे भारत मिशन के तहत यूक्रेन से 144 यात्रियों को लेकर एयरइंडिया का विमान रविवार तड़के लगभग सवा तीन बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। इस जहाज में यूक्रेन से आने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स थे। निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंचे इस विमान के कारण पंजाब हेल्थ विभाग की टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। रात साढ़े दस बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई थी, जो सुबह फ्लाइट आने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद वापस लौटी। इस प्लेन में चंडीगढ़ के 2, मोहाली के 5, पंजाब के 34, हरियाणा के 53, हिमाचल के 54 और राजस्थान के 11 यात्री शामिल हैं। सभी को उनकी होम स्टेट की बसों में भेज दिया गया है। जहां इन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. मंजीत सिंह ने बताया कि एपिडेमोलॉजिस्ट डा. हरमन दीप कौर की अगवाई में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। मोहाली और चंडीगढ़ के यात्री क्वारंटइन किए गए हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट अगले पांच से सात दिन में किया जाएगा।