यूटी सचिवालय में संदिग्ध मिलने से हड़कंप, होम डिपार्टमेंट सहित प्रशासन के अन्य अफसरों के पास रोजाना जाता था फाइलें लेकर

चंडीगढ़ – मंगलवार दोपहर यूटी सचिवालय के एक कर्मचारी के कोरोना संदिग्ध पाए जाने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। यह कर्मचारी पिछले एक हफ्ते से खांसी और जुखाम से पीडि़त था। वह होम डिपार्टमेंट सहित प्रशासन के अन्य अफसरों के पास रोजाना फाइलें लेकर जाता था। उसके बारे में खबर मिलते ही हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम यूटी सचिवालय में पहुंच गई है और पूरे सचिवालय को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया। बाद में कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली। कर्मचारी को कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर टेस्टिंग के लिए अस्पताल ले जाया गया था। यह कर्मचारी सचिवालय की इमारत में पांचवें फ्लोर पर बैठता था। वह सोमवार को ही पहले दिन अपने कार्यालय आया था और उसे बुखार और जुकाम से पीडि़त होने पर घर भेज दिया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सचिवालय पर सील किए जाने की तलवार लटक रही है।