संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा चार अक्तूबर को, तमाम स्थगित परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

By: Jun 6th, 2020 12:06 am

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा समेत तमाम स्थगित परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। यूपीएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 अब चार अक्तूबर को आयोजित होगी। वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर उनके इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) की तिथि के बारे में बता दिया जाएगा। यूपीएससी प्रीलिमिनरी एग्जाम पहले 31 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले आयोग ने 23 मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए थे। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन आठ जनवरी, 2021 को होगा। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है। आईएएस और आईपीएल ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा की नई तिथियों का इंतजार कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App