राठौर ने जाना किसानों का दर्द

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

पराला सब्जी मंडी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ने किया दौरा, व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना

ठियोग-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को पराला सब्जी मंडी का दौरा किया। उन्होंने किसानों, बागबानों, आढ़तियों व ट्रक आपरेटर की समस्याओं को सुना तथा उन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पराला सब्जी मंडी में आढ़ती व किसानों को सरकार सुविधाएं मुहैया करवाए, ताकि यह सब्जी मंडी सेब के साथ-साथ सब्जियों के कारोबार के लिए भी पूरी तरह से शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक मंडी में बैंकिंग सुविधा न होने के साथ ही किसानों के ठहरने की भी व्यवस्था नहीं है। सब्जियों के उत्पाद के लिए उचित इंतजाम नहीं हैं, जो माल व्यापारी किसानों से खरीद रहे हैं। तुरंत बाहर की मंडी में भेजना पड़ता है, जिससे कि कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले सब्जी मंडी के आसपास के इलाके सेब तथा सब्जियों के उत्पादन के लिए मशहूर हैं। कुलदीप सिंह राठौर एक बागबान परिवार से संबंध रखते हैं। उनके साथ  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ठियोग के अध्यक्ष कंवर नरेंद्र सिंह तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी थे।  इससे पूर्व कुलदीप सिंह राठौर बासा सैंज में ठियोग रियासत के राणा शरदुल चंद व कंवर भीम सिंह से मिले उनके साथ सैंज पंचायत के पूर्व प्रधान रिजपाल चौहान,  पूर्व प्रधान सत्या गाजटा, उपप्रधान प्रेम पांडेय, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भोपाल चौहान व कंवर गोविंद सिंह रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App