राहत… बिलासपुर में 1705 की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Jun 2nd, 2020 12:22 am

44 की रिपोर्ट का इंतजार; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सात मरीजों ने जीती कोरोना से फाइट

बिलासपुर-बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 1767 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे जिनमें से 1705 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और शेष 44 की आना बाकी है। यहां बता दें कि अभी तक जिला में 18 की रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आई है और इनमें से सात मरीज ठीक भी हो गए हैं। जबकि बाकियों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज कल बाहर से बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने-अपने घरों को आ रहें हैं सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और जो रेडजोन क्षेत्र से आ रहे हैं उन्हें इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और पांच से सात दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। फिर नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। उन्होंने होम क्वारंटाइन के बारे में दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि व्यक्ति को चाहिए कि वे हवादार एक कमरे में रहें, जिसमें कि पृथक शौचालय साथ हो को प्राथमिकता दी गई है। अगर उसी कमरे में कोई दूसरा परिवार का सदस्य ठहरा हो तो वह आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें। घर के भीतर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व सह बीमारी वाले व्यक्ति दूर रहें। घर में केवल अपने कमरे तक ही सीमित रहें। किसी भी स्थिति में सामाजिक, धार्मिक, शादी व शोक मनाने इत्यादि जगहों पर न जाएं। उसे हमेशा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करना चाहिए अपने हाथों को हमेशा साबुन, पानी से अच्छी तरह धोएं या एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि घरेलू वस्तुओं जैसे गिलास, कप, खाना खाने के बर्तन, तौलिया और बिस्तर इत्यादि को दूसरों के साथ सांझा न करें। हर समय मास्क पहनें, मास्क को प्रत्येक छह से आठ घंटे में बदलें और उसका सही निपटारा करें। प्रयोग किए गए मास्क को पुनः उपयोग में न लाएं। यदि खांसी, बुखारए सांस लेने में तकलीफ  के लक्षण हों तो उसे नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें व 104 या 011-23978046 फोन पर करें। उन्होंने बताया कि घर पर संगरोध व्यक्ति की देखभाल परिवार के केवल एक ही सदस्य को करनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App