रिज़र्व बैंक की पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड बनाने की घोषणा

By: Jun 6th, 2020 12:08 am

नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को टायर 3 से टायर 6 केन्द्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में प्वांइट ऑफ़ सेल (पीओएस) इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने को प्रोत्साहित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड बनाने की घोषणा की है। केन्द्रीय बैंक ने आज यह घोषणा करते हुये कहा कि देश में बैंक खातों, मोबाइल फोन, कार्ड आदि जैसे विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ पेमेंट्स इकोसिस्टम विकसित हुआ है। भुगतान प्रणाली के डिजिटलीकरण के लिए और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए यह आवश्यक है कि पूरे देश में इसे स्वीकार करने के लिए मूलभूत संरचना पर बल दिया जाए और ऐसा अनडिज़र्व्ड क्षेत्रों में भी किया जाए। रिज़र्व बैंक 250 करोड़ रुपयों का प्रारम्भिक योगदान पीआईडीएफ को देगा जो कि कुल राशि का आधा होगा और बाकी का आधा हिस्सा कार्ड जारी करने वाले बैंकों और देश में परिचालित कार्ड नेटवर्कों द्वारा वहन किया जाएगा। पीआईडीएफ को कार्ड जारी करने वाले बैंकों और कार्ड नेटवर्क से परिचालन खर्च को कवर करने के लिए आवर्ती योगदान भी प्राप्त करेगा। यदि आवश्यक होगा तो रिज़र्व बैंक वार्षिक कमी की पूर्ती में भी योगदान देगा। पीआईडीएफ एक सलाहकार परिषद के माध्यम से संचालित किया जाएगा और इसका प्रबंधन और प्रशासनिक संचालन रिज़र्व बैंक द्वारा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App