रॉक स्टार ऐप पर छाया होनहार तेजस

घुमारवीं-चीन द्वारा कोविड-19 महामारी की वास्तविकता को दबाने के चलते चीनी ऐप  टिक-टॉक से युवा वर्ग मोहभंग हो चुका है। हम आपको बताते चलें कि देशी ऐप रॉक स्टार युवा वर्ग को चीनी ऐप टिक टॉक को छोड़ कर खूब भा रही है। देशी ऐप के माध्यम से कई युवा दर्शकों को खूब भा रहे हैं। देशी ऐप के माध्यम से  बिलासपुर के आठ वर्षीय नन्हें से कलाकार तेजस ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साधारण से परिवार से संबंध रखने वाला तेजस कोविड-19 महामारी के चलते टीवी पर कार्टून देखकर जब बोर हो जाता था तो उसने अपने मम्मी के मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। इसके चलते तेजस को देश ही नहीं बल्कि कनाडा सहित कुछ अन्य देशों में भी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया। तेजस ने हास्य कलाकार के रूप में एक ऐसी क्लिप तैयार की, जिसमें बड़े अजीब अंदाज में यह आंखें घुमाता है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। तेजस बिलासपुर के समीपवर्ती गांव ऋषिकेश से साधारण से परिवार से संबंध रखता है। तेजस की मम्मी डिंपल गृहिणी हैं जबकि पापा विजयपाल सिंह स्वास्थ्य विभाग में बतौर कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। तेजस की मम्मी डिंपल का कहना है कि उन्हें एक्टिंग या थिएटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तेजस के अंदर जो प्रतिभा है। वह  प्रकृति की देन है। वहीं, दूसरी ओर तेजस के पापा विजयपाल सिंह का कहना है कि यह जानकर उन्हें अति हर्ष हुआ है कि उनका  बेटा असाधारण प्रतिभा का मालिक है। उनका कहना है यह तो ठीक है कि तेजस को वी रॉक स्टार ऐप पर दर्शकों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों  में भी दर्शकों ने सराहा है। तेजस अभी मात्र आठ वर्ष आयु का बच्चा है। इसके सर्वांगिण विकास के साथ-साथ बैद्धिक विकास होना आवश्यक है। तेजस को जीवन में कुछ बड़ा करने एवं बनने के प्रति उसका  उच्च शिक्षित होना आवश्यक है। वह अपनी हॉबी के साथ साथ खूब पढ़ाई  भी करे ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल बन सके।  वह भगवान से यही कामना करतें हैं।