रोहडू में दौड़ेंगी 70 फीसदी बसें

रोहडू हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू की आज से बस सेवा शुरू होने जा रही है। तमाम की तरह की तैयारियों में जुटा परिवहन निगम रोहडू के पास लॉकडाउन से 125 बसें खड़ी है। शुरू होने से पहले ही रविवार को स्टाफ  जुटना शुरू हो गया है। सोमवार से रोहडू में बसें दौड़नी शुरू हो जाएगी। एचआरटीसी की बसों की सीटों को 60 फीसदी ही भरा जा सकेगा। दो वाली सीट पर एक और तीन वाली सीट पर दो लोग बैठ सकेंगे। कोई भी खड़ा नहीं रह सकेगा। बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर ही सीटों का भरान होगा। रोहडू एचआरटीसी के पास मौजूद बड़े में से सभी बसों को एक साथ नहीं दौड़ाया जाएगा। 150 से अधिक रूटों पर 70 के करीब बसें सोमवार से चलनी शुरू हो जाएगी। जबकि 50 से अधिक बसें बहरहाल आराम में रहेगी। इन बसों को सवारियों की बढ़ती तादाद को मद्देनजर रखते हुए ही बढ़ाया जाएगा।