वाह! अब 30 तक मिलेगा स्कृटी ऑफर

By: Jun 26th, 2020 12:06 am

महालक्ष्मी एजेंसी से वेस्पा और एप्रिला खरीदने पर ग्राहकों को नहीं देनी होगी पहली ईएमआई

भुंतर – स्कूटी के शौकीनों को कोरोना संकट के बीच मोटर्स कंपनियों का नया ऑफर पसंद आ रहा है। महालक्ष्मी मोटर्स ने स्कूटी के शौकीनों को नई स्कूटी खरीदने पर पहली ईएमआई माफ करने का निर्णय लिया था और यह ऑफर उपभोक्ताओं को रास आ रहा है। लिहाजा, एजेंसियों ने एप्रिला और वेस्पा की स्कूटी की खरीद पर प्रदान की जा रही सहूलियत को बढ़ाने को फैसला लिया है।  महालक्ष्मी मोटर्स के संचालकों के अनुसार कुल्लू जिला के भुंतर और मंडी जिला के गुटकर में यह सुविधा मिल रही है। ऑफर के तहत पहली जून से 24 जून तक एप्रीला और वेस्पा की स्कूटी खरीदने पर पहली ईएमआई माफ करने का फैसला लिया गया था और अब इस ऑफर को 30 जून तक बढ़ाया गया है। हालांकि जुलाई में यह सुविधा मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला 30 जून को एजेंसी प्रबंधन द्वारा लिया जाएगा। कोरोना संकट के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए कारोबार को पटरी पर लाने के लिए एक ओर कारोबारियों की कवायद तेज हो गई है और इसी के तहत वाहन कंपनियों और एजेंसियों ने भी वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए नए ऑफरों का ऐलान कर दिया है। कोरोना ने हालांकि मार्च के बाद से कारोबार को ठप कर रखा है, लेकिन वाहनों की खरीददारी का दौर दिवाली के बाद से ही मंदा है। कोरोना संकट के बाद नए सिरे से कारोबार को परवान चढ़ाने को लेकर संचालकों ने प्लानिंग करनी तेज कर दी है और उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की पहल की जा रही है। महालक्ष्मी एजेंसी के संचालकों राघव सूद व रोहन सूद के अनुसार नए ऑफर के तहत जो कोई भी उपभोक्ता वेस्पा और एप्रिला की स्कूटी खरीदेगा तो वाहन की पहली ईएमआई उपभोक्ताओं को नहीं देनी होगी। इसकी भरपाई एजेंसी द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अन्य प्रकार की सुविधाएं इसकी खरीद पर प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को नई स्कीम खूब पसंद आई है और दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्कीम की खूबियों को जाना है। उन्होंने बताया कि नई स्कीमों को लाया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं का स्कूटी खरीदने के शौक को भी पूरा कर सकें। बहरहाल, एप्रीला और वेस्पा की स्कूटी पर ऑफर 30 जून तक जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App