विकास कार्यों पर बारिश का खलल

भू-स्खलन से वन विभाग की आवासीय कालोनी के क्वार्टरों को खतरा

सुंदरनगर-सुंदरनगर में वैश्विक कोरोना महामारी के लॉकडाउन के खुलने के बाद लोक निर्माण विभाग के कई दर्जनों निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। भले ही लेबर न मिलने की सूरत में काफी खींचातानी का माहौल बना हुआ है, लेकिन जैसे तैसे लोक निर्माण विभाग के विकास कार्य पटरी पर लौट आए हैं। लोक निर्माण विभाग के मंडल सुंदरनगर के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर डीआर चौहान का कहना है कि पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में दस करोड़ रुपए की लागत से क्लस्टर यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य के साथ ही सिविल अस्पताल सुंदरनगर परिसर में साढ़े 12 करोड़ रुपए की लागत से मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बारिश के दौरान पार्किंग के निर्माण कार्य स्थल पर खलबली का माहौल बना हुआ है। वहां पर वन विभाग के आवासीय कालोनी के क्वार्टर का कुछ हिस्सा भू-स्खलन होने से उसकी जद में आ गया है। आगामी दिनों में अगर भारी बारिश हुई तो क्वार्टर अवश्य ही धराशायी हो जाएगा। उनका कहना है कि जैसे ही पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा होगा, तो भू-स्खलन वाले हिस्से को रिकवर कर दिया जाएगा। वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के वाइस चेयरमैन दीपक सेन का कहना है कि पार्किंग का निर्माण कार्य 50-50 प्रतिशत रेशों की हिस्सेदारी के हिसाब से किया जा रहा है, जिसकी साढ़े छह करोड़ रुपए के तकरीबन लागत है।