विद्युत उपमंडल का सारा स्टाफ क्वारंटाइन

By: Jun 1st, 2020 12:30 am

दाड़लाघाट  – विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के पूरे स्टाफ को एहतियातन शक के आधार पर होम क्वारंटाइन किया गया है। विभाग के एसडीओ, जेई, लाइनमैन व अन्य सभी स्टाफ कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। हुआ यूं कि विद्युत बोर्ड में कार्यरत छकोह निवासी लिपिक पिछले हफ्ते अपने किसी रिश्तेदार के यहां बिलासपुर शादी में गया था। उस शादी को अटेंड करने के बाद दाड़लाघाट विद्युत कार्यालय आने के बाद दो दिन से वह अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहा था।  जब इस बारे क्षेत्र के लोगों को  पता लगा तो लोगों ने अपने-अपने संपर्क में एक दूसरे से इस बात को जानने के लिए छानबीन की। देखते ही देखते बाजार में बात फैल गई कि दाड़लाघाट में विद्युत विभाग का कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गया है। इसके बाद दाड़लाघाट में यह अफवाह जंगल की आग की भांति फैल गई। सभी को चिंता सताने लगी कि अब दाड़लाघाट में भी कोरोना वायरस ने अपना पांव पसार लिया है, लेकिन यदि विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी की बात की जाए तो उक्त कर्मी का सैंपल अभी जांच के लिए नहीं गया है। अतः अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस व्यक्ति के कारण विद्युत विभाग के समस्त स्टाफ व दाड़लाघाट क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शनिवार शाम से ही विद्युत विभाग के समस्त स्टाफ व उक्त कर्मी को फिलहाल घर पर ही होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, इस व्यक्ति के जांच के लिए सैंपल भेजे जाने व रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं प्रशासन द्वारा समस्त स्टाफ को इसके चलते एहतियात के तौर पर शक के आधार पर होम क्वारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा विद्युत विभाग के कार्यालय को भी सेनेटाइज कर दिया गया है। बीएमओ अर्की राधा शर्मा ने बताया की विद्युत कार्यालय दाड़लाघाट में कार्यरत समस्त स्टाफ को होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दे दिए है। शक के आधार पर समस्त स्टाफ को होम क्वारनटाइन किया गया है। वहीं उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अफवाह जैसी खबरों से दूर रहें और बिना पुष्टि के इस तरह के किसी संदेश को न फैलाएं।

एसडीओ कहते हैं

विद्युत बोर्ड के एसडीओ ओम प्रकाश ने बताया कि कार्यालय में कार्यरत लिपिक को संक्रमण की पुष्टि न होने के बाद भी फिलहाल समस्त स्टाफ को होम क्वारंटाइन किया गया है। वह खुद होम क्वारंटाइन हैं। यद्यपि उस कर्मी की सैंपल रिपोर्ट अभी जानी बाकी है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्य किया जाएगा। फिलहाल दूसरे सेक्शन से दो कर्मचारियों को कार्य देखने के लिए बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App