विधानसभा परिसर में तेंदुए की सैर

शिमला –तेंदुए ने शनिवार की सुबह विधानसभा परिसर की भी सैर कर ली। जंगल से निकलकर तेंदुआ सुबह विधानसभा परिसर में घूमता दिखा। वह जंगल की ओर से आया और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय की ओर से पड़ने वाले गेट से अंदर घुसा। सुबह-सुबह वह मानों यहां सैर के लिए निकला हो। इस दौरान किसी व्यक्ति ने उसका फोटो खींच लिया जो बाद में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को भी मिला। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि तेंदुआ भी विधानसभा सत्र की मांग करने आया है। इस संबंध में विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि तेंदुए का कोई वीडियो सीसीटीवी फुटेज में नहीं आया है लेकिन किसी अन्य व्यक्ति ने इसे जरूर कैमरे में कैद किया। वह ऊपर वाले गेट की तरफ दिखा है जो वहीं से बाहर भी चला गया। बता दें कि विधानसभा परिसर के साथ नीचे की ओर जंगल का एरिया है। कुछ रिहायशी मकान यहां पर हैं जो कि जंगल के साथ ही लगते हैं। हो सकता है कि तेंदुआ इससे पहले भी यहां पर घूमता हो मगर किसी ने देखा नहीं। इस तरह से शिमला में कई स्थानों पर तेंदुआ देखा जा सकता है। फिलहाल विधानसभा परिसर के भीतर तेंदुए का घुस आना बड़ी बात है जिसके लिए यहां पर सुरक्षा के उपाय किए जाने जरूरी हैं।