शादियों में 150 लोगों को आने की दें अनुमति

By: Jun 4th, 2020 12:02 am

नारायणगढ़। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बाद काम की बदहाली को लेकर क्षेत्र की मैरिज पैलेस, टैंट व कैटरिंग यूनियन के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में इन सदस्यों का कहना है कि पिछले लगभग अढ़ाई महीने से कोविड-19 से देश में लॉकडाउन है।  अब थोड़ी कामों के लिए छूट दी गई है। सदस्यों का कहना है कि मैरिज पैलेस संचालकों, टैंट हाउस संचालकों, हलवाई और कैटरिंग से संबंधित लोगों का रोजगार शादी-विवाह जैसे आयोजनों से ही चलता है। सरकार द्वारा उन्हें विवाह-शादियों आदि में अधिकतम 50 लोगों को बुलाने की अनुमति दी गई है, जो कि बेहद कम है। इस संख्या में किसी भी पैलेस, टैंट-हाउस वाले का खर्चा भी पूरा नहीं होता है। उनके आगे आजीविका की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। यूनियन सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि विवाह-शादियों के आयोजनों के लिए कम से कम 150 से 200 तक लोगों को आने की अनुमति प्रदान करें। इस दौरान प्रधान अश्वनी, महासचिव सतीश, कैशियर अंकुर, गौरव डांग, प्रोमोद, ओम बख्शी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App