शिअद-भाजपा ने शराब, बीज, राशन घोटालों की मांगी जांच, राज्यपाल को सौंपेगे ज्ञापन

By: Jun 4th, 2020 6:05 pm

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिलकर पंजाब में कथित शराब, बीज व राशन घोटालों की जांच कराने की मांग को लेकर राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को ज्ञापन देंगे। शिअद ने बताया कि यह निर्णय शिअद और भाजपा समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा मौजूद थे। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि घोटालों की जांच की मांग के साथ गन्ना किसानों के 680 करोड़ रुपए के बकाया के तुरंत भुगतान की मांग भी की जाएगी। नेताओं ने आरोप लगाया कि खेत मजदूर, दिहाड़ीदार, नाई, बढ़ई व मिस्त्रियों जैसे लोगों को लॉकडाउन के दौरान कोई राहत या मदद नहीं दी गई, जबकि इन सबकी आजीविका खत्म हो गई। बैठक में कहा गया कि आम श्रेणी के उपभोक्ताओं के पिछले तीन महीने के बिजली व पानी के बिल आधे करने और अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लोगों के उपभोक्ताओं के पूरे बिल माफ करने की मांग भी की जाएगी। बैठक में कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रबंधन कोष के तहत जमा छह हजार करोड़ रुपए का वितरण न करने का आरोप भी लगाया गया और मांग की गई कि सरकार को इस मद में पिछले तीन सालों में किए खर्च का लेखाजोखा देना चाहिए। बैठक में आरोप लगाया गया कि प्रवासी मजदूरों तक को लॉकडाउन के दौरान राशन नहीं दिया गया। इसके अलावा एमबीबीएस फीस में 70 से 80 फीसदी वृद्धि वापस लेने की भी मांग की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App