शिमला मेें 10 से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

शिमला-शिमला में सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खोली जाएंगी। इस बाबत जिलादंडाधिकारी द्वारा जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।  यह निर्णय शिक्षा मंत्री व  विधायक सुरेश भारद्वाज की स्थानीय कारोबारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।  शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को शिमला नगर व इसके आसपास के क्षेत्रों में बाजारों को खोलने औैर इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने व सेनेटाइजर सुविधाओं की सुनिश्चितता के लिए लोअर बाजार, राम बाजार व शिमला नगर के साथ लगते क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल से प्राप्त सुझाव में शिमला के बाजारों में अब दुकानें प्रत्येक दिन सुबह 10 से शाम सात बजे तक खोली जाएंगी, जिसके लिए आदेश जल्द जिलादंडाधिकारी द्वारा जारी कर दिए जाएंगे और अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय व्यापार मंडल के सुझाव पर लिया गया है और चरणबद्ध रूप से विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन सारा बाजार बंद रहेगा, जिसमें आवश्यक वस्तुओं की बिक्री सुबह 11 बजे तक की जाएगी, जिसके उपरांत नगर निगम द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ की दुकानें खोलने से दुकानदारों को सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं मास्क को पहनना अनिवार्य होगा तथा दुकानों में जितनी जगह लोगों के अंदर आने की है उसी हिसाब से दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर प्रदर्शित करना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि बाजार में आने व जाने के लिए एक तरफा मार्ग उपयोग में लाया जाएगा ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे।  इस अवसर पर उपस्थित उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला व्यापार मंडल सिर्फ आर्थिकी के नुकसान का ही ध्यान न रखें बल्कि वायरस से मानवता को होने वाले नुकसान को भी ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी व्यापार मंडल द्वारा लॉकडाउन के दौरान भरपूर सहयोग प्रदान किया गया तथा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए विभिन्न संस्थाओं ने हर संभव सहायता प्रदान की।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App