श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में दाखिले को रजिस्ट्रेशन शुरू, रजिस्ट्रेशन के साथ प्रतियोगिक शिक्षा के लिए फ्री दी जा रही ऑनलाइन कोचिंग

श्रीआनंदपुर साहिब – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन अधीन चल रहे स्थानीय श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज श्रीआनंदपुर साहिब में अकादमिक वर्ष 2020-21 के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए फ्री ऑनलाइन दाखिला रजिस्ट्रेशन के साथ प्रतियोगिक शिक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड हो चुके विद्यार्थियों को ऑनलाइन ओरिएंटल कक्षाओं भी लगाई जा रही हैं। वर्णन योग्य है कि कालेज में 15 पोस्ट ग्रेजुएट, 15 ग्रेजुएट, चार वोकेशनल डिग्री कोर्सों के साथ कम्प्यूटर, इंग्लिश, खेती-बाड़ी, कॉमर्स और पत्रकारिता विभागों के साथ संबंधित पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स सफलतापूर्वक चल रहे हैं। कालेज के श्रीगुरु तेग बहादुर आर्म्ड फोर्सज और एलाइड सर्विस अकैडमी द्वारा भी विद्यार्थियों को डिफेंस और बाकी सिविल सर्विसेज की ट्रेनिंग भी दी जाती है। दाखिले की रजिस्ट्रेशन के लिए कालेज वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है।