श्रीरेणुकाजी भूला सोशल डिस्टेंसिंग

By: Jun 4th, 2020 12:10 am

ददाहू बस स्टैंड पर यात्रियों का उमड़ा हुजूम, कोरोना का नहीं डर

श्री रेणुका जी  –लगभग 72 दिनों के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के  पहिए विभिन्न जिला के रूटों पर पिछले 24 घंटे से चल पड़े हैं मगर सबसे अधिक दिक्कत इस दौरान बस अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पैदा हो गई है । जिला के ददाहू बस स्टैंड पर अनलॉक-वन के दूसरे दिन ही सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से धता बताते हुए यात्री बस अड्डे पर जमा हो गए। जिसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की थी। अब जबकि बसों का संचालन शुरू हो गया है और 60 परसेंट ऑक्यूपेंसी के साथ यात्रा का भी फॉर्मूला निगम ने चलाया हुआ है। बावजूद उसके ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग बाजारों की ओर रुख  कर रहे हैं । हैरत कि बात है की महिलाएं जिनमें वृद्ध भी शामिल हैं । बाजारों में सपाटे करते नजर आ रहे हैं। गौर हो कि अभी भी कई-कई पंचायतों को मिलाकर जहां इक्का-दुक्का ही बस जाती है ऐसे में दर्जनों के हिसाब से लोगों का बाजारों की और रुख  करना 60 परसेंट आक्युपेंसी को चैलेंज कर रहा है । बस स्टैंड रेणुकाजी में इस दौरान चाहे वेटिंग रूम की बात हो या बाजारों में लोग हुजूम की तरह आ जा रहे हैं। मंगलवार को इस बारे में नायब तहसीलदार ददाहू राजेश शर्मा ने कहा कि बसों के संचालन के साथ ही बस अड्डा ददाहू  में सोशल डिस्टेंसिंग की  शिकायतें सामने आई हैं। जिसके बाद थाना रेणुका जी से पुलिस बल की तैनाती के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बसों की सुविधा को दो माह के बाद लोगों की सुचारू आवाजाही के लिए खोला गया है लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए अन्यथा आगामी समय में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के लिए गंभीरता नही नजर आ रही है। वहीं, लोग बेपरवाह होकर बाजारों में जरूरी कार्य के अलावा सपाटे के लिए भी घूम रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App