संपर्क में आए लोगों की तलाश

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर बालू भेजे

बनीखेत-डीएवी कालेज संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में दो और निजी होटल में क्वारंटाइन एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद इन तीनों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इस कांटेक्ट हिस्ट्री में किसी व्यक्ति के इनके संपर्क में पाए जाने का पता चलता है तो उसकी भी सैंपलिंग कर सैंपल जांच हेतु भेजे जाएंगे। इसी बीच डीएवी कालेज संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां क्वारंटीन अन्य लोगों को अब दस दिन ओर यहां रहना होगा। इसके बाद ही इन लोगों को घर भेजा जाएगा। निजी होटल में क्वारंटाइन युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन को आगामी कदम उठाने को कहा गया है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को डीएवी कालेज के संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में दो और एक निजी होटल में क्वारंटाइन युवक कोरोना वायरस पाजीटिव पाया गया है। इन तीनों के सैंपल शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे थे। सोमवार दोपहर बाद इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना के बाद कडी सुरक्षा के बीच इन्हें कोविड केयर सेंटर बालू भेज दिया गया है। इसी बीच अब स्वास्थ्य विभाग क्वारंटाइन पीरियड के दौरान इन लोगों का कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगा रहा है। इसमें अगर कोई व्यक्ति संपर्क में पाया जाता है तो उसके सैंपल एहतियात के तौर पर लेकर जांच हेतु भेजे जाएंगें। हालांकि आरंभिक सूचना के मुताबिक संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में कोरोना पाजीटिव पाए गए युवकों के साथ क्वारंटाइन लोगों के सैंपल नेगटिव है। निजी होटल में ठहरे युवक के कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद उसकी डिटेल ली जा रही है। बहरहाल, सीमएओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि इन तीनों को चंबा जिला की सीमा में प्रवेश करने के बाद ही क्वारंटाइन कर लिया गया था। मगर एहतियात के तौर पर तीनों की कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App