सड़कों पर दौड़ीं निजी-सरकारी बसें

By: Jun 2nd, 2020 12:16 am

सोशल डिस्टेंस का रखा गया विशेष ध्यान, मास्क पहनकर बैठी सवारियां 

जवाली-आखिरकार 68 दिनों के लॉकडाउन के बाद सोमवार को सरकारी व निजी बसें सड़कों पर दौड़ती हुई दिखीं। बसों के चलने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की। सरकारी व निजी बसों में चालक-परिचालक पूरी एहतियात बरते हुए दिखे। चालकों-परिचालकों ने सरकार के निर्देशानुसार अपनी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। चालकों-परिचालकों ने फेस शील्ड, मास्क व ग्लव्स पहन रखे थे व उनके पास सेनेटाइजर भी थे। बसों में इक्का-दुक्का ही सवारियां दिखीं जबकि सवारियों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। बिना मास्क पहने किसी भी सवारी को बस में बैठने नहीं दिया गया। चालक के साथ वाली तीन सीटों पर किसी को भी बैठने नहीं दिया गया। बसों में तीन सवारियों वाली सीट पर बीच वाली सीट पर क्रॉस का निशान लगा रखा था, ताकि उस पर कोई भी न बैठे। हालांकि कोरोना वायरस से सहमे लोगों ने बसों में बैठने को तरजीह नहीं दी। बसें खाली ही सरपट दौड़ती दिखीं। बसों के चलने से विरान पड़ी सड़कों पर रौनक लौट आई।  निजी बस मालिकों ने कहा कि जितना बसों में तेल भरवाया गया। बसों के खाली चलने से जितने का तेल बसों में भरवाया गया था उसका एक हिस्सा भी वापस नहीं आया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि धीरे-धीरे लोगों का भय दूर हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App