सायरी पुलिस चौकी-जुब्बड़ हट्टी होटल सील

By: Jun 23rd, 2020 12:10 am

कुनिहार-कुनिहार पुलिस थाने के तहत आने वाली सायरी पुलिस चौकी को सील करने के साथ-साथ पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सायरी में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक तौर पर यह निर्णय लिया गया है। सायरी पुलिस चौकी को पूरी तरह सील करने के बाद अब पंचायत घर सायरी को अस्थायी तौर पर शिकयत कक्ष बनाकर कुनिहार पुलिस चौकी से दो पुलिस कर्मी वहां पर तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए अब सायरी क्षेत्र के लोगों को चौकी की बाजाए अस्थायी शिकायत कक्ष में आना होगा। सनद रहे कि रविवार को दोपहर बाद दिल्ली के रहने वाले तीन युवक शिमला से फरार होकर सायरी की तरफ आए थे तथा जिसे सायरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने उन्हें सायरी में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया था। उनके शनिवार को कोरोना टेस्ट करवाए गए थे जिसमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पॉजिटिव रिपोर्ट के आने के बाद सायरी पुलिस चौकी में कार्यरत पूरे स्टाफ को वहीं पर क्वारंटाइन करने के बाद चौकी को भी सील कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के बाद सायरी पुलिस चौकी के पूरे भवन को सेनेटाइज किया गया है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि दिल्ली से आए तीन युवक बिना अनुमति के सायरी पुलिस चौकी इलाका में घूम रहे थे। इनके ऊपर 13 जून को अभियोग संख्या 41/20 में भादस की धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सायरी पुलिस चौकी को सील करने के साथ-साथ पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत स्टाफ को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सायरी में एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार को उक्त व्यक्ति को जहां ठहराया गया था उसे सील कर दिया गया है। जिसमें सायरी पुलिस चौकी व जुब्बड़ हट्टी होटल शामिल हैं। एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने निर्देश जारी किए हैं कि इन दोनों जगहों जिन्हें सील किया गया है वहां कोई भी व्यक्ति न जाए। सायरी पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सोमवार को  क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा एतिहात के तौर पर सायरी बाजार में सायरी पुलिस  का जहां आना जाना था उन दुकानों को भी सोमवार को आयडेंटिफाइड करके 11 दुकानों को कुछ दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। सायरी में पिछले रविवार को जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था उसके कमरे में रहने वाले उसके दो दोस्तों के सोमवार को टेस्ट लिए गए है। जब तक इन सभी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक जिस होटल, दुकानों व पुलिस चौकी को सील किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App