सुंदरनगर शहर में सफाई कर्मचारियों को बांटे मास्क

By: Jun 11th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर – स्टूडेंट्स फॉर सेवा सुंदरनगर इकाई के द्वारा सुंदरनगर शहर के सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरित किए गए। प्रांत प्रमुख राकेश शर्मा ने बताया कि अभी पूरे प्रदेश में निधि फाउंडेशन और ओएनजीसी की सहायता से 10000 लोगों  में जो कोरोना बीमारी से फ्रंट लाइन में लड़ रहे लोगों के बीच में वितरित किए जाएंगे। इसमें  सफाई कर्मी, एचआरटीसी कर्मचारी भी शामिल हैं और इसी कड़ी में सुंदरनगर में सफाई कर्मचारी भी इस घड़ी में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। स्टूडेंट फॉर एक सामाजिक संगठन है, जिसके तहत सुंदरनगर के लगभग 70 कर्मचारियों को मास्क वितरित किए गए। प्रांत संयोजक बलबीर ने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश भर में 10000 से ज्यादा मास्क एक हफ्ते के अंदर वितरित किए जाएंगे। मास्क वितरण में स्टूडेंट फॉर के बाद के प्रांत प्रमुख डा. राकेश शर्मा, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख डा. शशिकांत शर्मा, मंडी जिला प्रमुख सुनील सेन, प्रांत संयोजक बलबीर ठुकराल, विभाग संयोजक सचिन चौधरी, जिला छात्रा प्रमुख जिला प्रमुख आदित्य गुप्ता, भानु प्रिया नगर मंत्री मुकुल शर्मा, इकाई अध्यक्ष रूपेंद्र, इकाई उपाध्यक्ष बंटी नगर प्रमुख पंकज सैणी, अवनीश उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App