सुन लो! बिना तैयारी न करें कटिंग

By: Jun 3rd, 2020 12:10 am

डीसी ने नाहन-कालाअंब में बार्बर-सैलून कर्मियों को दिए टिप्स

नाहन-नाहन व कालाआंब क्षेत्र के नाई, ब्यूटी पार्लर और सैलून कर्मियों के लिए मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में एकदिवसीय रिफ्रेशर कोर्स व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 86 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 10 महिला ब्यूटी पार्लर कर्मी भी शामिल थी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा.आरके परुथी ने दी। उन्होंने बताया कि आज इस प्रशिक्षण शिविर में नाहन व कालाअंब के उन ब्यूटी पार्लर और सैलून कर्मियों ने भाग लिया, जो गत दिनों जिला में प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं ले पाए थे। इस प्रशिक्षण शिविर में हर एक ग्राहक की कटिंग के दौरान फेस शिल्ड एवं फेस मास्क, सिर ढकने के लिए कवर, हाथ के दस्ताने, स्टिरलाइज उपकरण, डिस्पोजेबल ऐप्रन केवल एक बार प्रयोग के लिए, कुर्सी सेनेटाइज्ड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आज प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नाई व सैलून कर्मियों को श्रम विभाग फोटो पहचान पत्र जारी करेगा और सभी को कपड़े के मास्क और फैस शिल्ड भी उपलब्ध करवाएगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा सभी दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ-साथ एसओपी की अनुपालना को भी जांचा जाएगा। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की प्रतियां भी दी गई। दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार पर और अंदर 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध होना चाहिए। छोटी दुकान के मामले में एकल कुर्सी व बडे़ सैलून में कुर्सियों के बीच न्यूनतम 1.5 मीटर की दूरी होनी चाहिए। हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगाना होगा और सभी सतहों को प्रति घंटे छिड़काव से डिसइंफेक्ट करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App