सुबह सात बजे से टीं-टीं-पीं-पीं शुरू

By: Jun 1st, 2020 12:20 am

सोलन में निगम ने पूरी की तैयारियां, नियमों का रखना होगा ध्यान, थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी

सोलन हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन व परवाणू डिपो द्वारा सोमवार से विभिन्न रूटों पर बसें चलाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। निगम द्वारा बसों को चैक कर बस अड्डे पर लगा दिया गया है। ये बसें सोमवार सुबह सात बजे से विभिन्न रूटों पर चलनी शुरू हो जाएगी। रविवार को एचआरटीसी वर्कशॉप में सभी बसों को सेनेटाइज किया गया और उनकी तकनीकी जांच की गई। इन बसों में चालकों के लिए प्लास्टिक शीट से अलग कैबिन तैयार किया गया है, ताकि वह लोगों के संपर्क में न आएं। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 व सरकार के दिशा-निर्देशों के पालन के लिए जागरूक करने के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार करीब 25 लंबे रूटों जिसमें हरियाणा, दिल्ली व अन्य को छोड़कर लोकल व इंटर डिस्टिक रूटों पर बसों को चलाया जाएगा। निर्देशानुसार सुबह सात से शाम सात बजे तक बसें चलाई जाएंगी। दूर जगहों पर जाने वाली बसों को शाम सात बजे से पहले गंतव्य तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर बसों को विभिन्न जगहों पर रुकने का समय कम किया जाएगा। बसें चलाने के लिए बस अड्डे व बस स्टॉप पर सेनेटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। स्टाफ को सभी निर्देश दे दिए गए हैं व एहतिहात के तौर पर प्रत्येक सामान उपलब्ध करवा दिया गया है। बसों में जिन सीटों पर सवारियों को नहीं बैठाया जाएगा उन सीटों पर क्रॉस लगे स्टीकर लगाए गए हैं व बसों में उचित दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

निजी बसों के चालकों ने नहीं भरी हामी

बता दें कि निजी बसों को भी चलाने के लिए सरकार ने छूट दी है, लेकिन निजी बस आपरेटर 60 फीसदी सवारियों के साथ बसें चलाने के लिए तैयार नहीं है। निजी बस आपरेटरों ने बसें चलाने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में यदि जरूरी होगा तो एचआरटीसी बसों के रूटों के अलावा अन्य रूटों पर भी बसों को चलाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App