सैलून-ब्यूटी पार्लर संचालकों को दी ट्रेनिंग

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

परागपुर। विकास खंड परागपुर कार्यालय में कटिंग सैलून बार्बर एवं ब्यूटी पार्लर ऑनर्ज के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 82 सेवा क्षेत्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लाकडाउन के कारण प्रदेश के सैलून व ब्यूटी पार्लर बंद कर दिए गए थे। नए निर्देशानुसार अब यह नियमानुकूल खुल सकेंगे। खंड विकास अधिकारी जीसी पाठक ने कहा कि सर्दी, जुकाम बुखार व गले की खराश वाले कस्टमर परहेज करें। हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इस अवसर पर खंड स्वास्थय अधिकारी निर्मला देवी ने बार्बर और ब्यूटी पार्लर ऑनर्ज से कहा कि वे कोविड-19 के बचाव आदेशों के अनुरूप कार्य करें। इस अवसर पर श्रम अधिकारी अमित चौधरी, आशा वर्कर अंजु भाटिया और सुनीता कुमारी भी उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App