सोलन पर कोरोना का चौहरा हमला

By: Jun 1st, 2020 12:22 am

चंडी में दो नए मरीज; नालागढ़-परवाणू में एक-एक केस, जिला में अब 30 केस 18 एक्टिव,12 मरीजों ने दी कोविड-19 को मात

चंडी-रविवार को सोलन में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें चंडी से दो नए मरीज शामिल हैं,जबकि परवाणू और नालागढ़ से एक -एक मरीज है। जिला में अब कोरोना के कुल केस 30 हो गए हैं,जबकि 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, वहीं 18 केस एक्टिव हैं। उपतहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत दाढ़वा के बनलगी में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया है। किसी को भी यहां से आने जाने की इजाजत नहीं है। इन दोनों को उपचार के लिए ईएसआई काठा भेजा गया है। जबकि बाकी अन्य लोगों को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन के लिए परवाणू भेजा जाएगा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मई को 16 लोग हरियाणा से काम करने के लिए कोल्ड स्टोर बनलगी में आए थे। ये सभी वन टाइम पास बनवाकर आए थे और कोल्ड स्टोर में ही क्वारंटाइन थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर 29 मई को 17 लोगों के सैंपल लिए गए। साथ ही 30 मई को 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 29 मई की जो सैंपल रिपोर्ट आई है उसमें दो कामगार जो कि रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले हैं वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App