सोलन में कोरोना संक्रमित का 34 पहुंचा आंकड़ा

By: Jun 9th, 2020 12:20 am

सोलन – जिला सोलन में मानव रूहानी केंद्र बरोटीवाला के क्वारंटाइन सेंटर में रखे दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह खुलासा सोमवार सुबह हुआ है। इसके चलते जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है और आंकड़ा 34 पहुंच गया है। इन 34 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में 18 एक्टिव केस है जबकि 16 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। सोलन जिला के एक्टिव 18 केस में से 16 मरीजों का इलाज ईएसआई काठा (बद्दी) व दो मरीजों का इलाज शिमला में चला हुआ है। बता दें कि रविवार को 148 सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे। इन 148 सैंपलों में से 146 सैंपल नेगेटिव जबकि दो सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट सोमवार सुबह जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची थी। इन 148 रक्त नमूनों में से नालागढ़ खंड से 105, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 17, एमएमयू कुम्हारहट्टी से नौ, कंडाघाट से नौ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी से आठ सैंपल थे। साथ ही सोमवार को भी जांच के लिए सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए हैं। सोमवार को 79 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इन 79 सैंपलों में से नागरिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 21, ईएसआई अस्पताल काठा से 26, एमएमयू से 05 व चंडी से 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उधर, जिला स्वास्थ्य विभाग विभिन्न जगहों से जिला में पहुंच रहे लोगों पर नजर बनाए हुए है। वर्तमान में जिला सोलन से 2405 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इन 2405 लोगों में से 2157 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App