सोलन में लोकल-लांग रूट पर एचआरटीसी ने पकड़ी रफ्तार

By: Jun 2nd, 2020 12:12 am

सोलन –हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन व परवाणू डिपो द्वारा लोकल सहित लांग रूट पर सोमवार से बसों को दौड़ाना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी निगम द्वारा हरियाणा, पंजाब व अन्य बाहरी राज्यों के रूटों को रद्द किया गया है और आदेशानुसार बसें चलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार से निगम लोकल रूट पर और अधिक बसें चलाने जा रहा है, ताकि लोगों को लोकल रूट पर परेशानियों का सामना न करना पड़े। पहले दिन सोमवार सुबह लगभग छह बजकर पचास मिनट पर सवारियां बस अड्डे पर पहुंचनी शुरू हो गई थी जबकि इससे पहले सोलन बस अड्डे पर परिवहन निगम के अधिकारी तैनात थे। सुबह बसों को रूट पर भेजने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सबसे पहले सोलन-धर्मशाला रूट पर जाने वाली बस को रवाना किया गया। ततपश्चात विभिन्न रूटों पर बसों को भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। पहले दिन बसों में सात से आठ सवारियां ही बसों में देखी गई। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो द्वारा 55 रुट सोलन, दस रुट राजगढ़ व दस रूट अर्की से चलाए गए है। इसी के साथ निजी बसें न चलने के कारण निगम द्वारा ही लोकल रूट पर बसें दौड़ाई गई है। वहीं सोलन शहर की लाइफ लाइन ऑटो चालकों द्वारा आधे दिन बाद ऑटो चलाए गए। ऑटो में दो ही सवारियों को बैठने दिया जा रहा है और चालकों द्वारा हर प्रकार से एहतिहात बरता हुआ है। जिला में 99 फीसदी प्राइवेट बसें नहीं चलाई गई। हालांकि कंडा-सोलन रूट पर सारा दिन एक प्राइवेट बस तो दौड़ती रही लेकिन इस बस में भी सवारियां कम दिखाई दी। उधर, प्राइवेट बस आपरेटरों का कहना है कि सरकार द्वारा हम बसें चलाने के लिए तैयार है परंतु सरकार हमे भी मदद करें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा बची 40 फीसदी सीट पर निजी बसों को सबसिडी प्रदान करें।  क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी परवाणू संजीव बिष्ट का कहना है कि निगम ने बसें तो चलाई, लेकिन इसमें यात्रियों की संख्या काफी कम रही। यह बसें सुबह सात से शाम सात बजे तक चलाई गई हैं। लोकल रूट सभी शुरू कर दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App