सोलन सिटी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

सोलन-सोलन के सिटी चौकी इंजार्च को ड्यूटी के दौरान कोताही बरतना भारी पड़ गया है। जिला पुलिस सोलन के आला अधिकारियों ने इस संदर्भ में सिटी चौकी इंजार्च को लाइन हाजिर कर दिया है। अब सीटी चौकी इंजार्च पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों दिल्ली से चार युवक सोलन पहुंचे थे। इन युवकों को ट्रैफिक पुलिस की सहायता से सोलन के माल रोड पर पकड़ा गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन्हें सोलन के सिटी चौकी ले जाया गया, जहां पर इनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में मालूम हुआ कि ये सभी लोग बिना प्रशासनिक अनुमति पत्र के सोलन पहुंचे थे और यहां से घुमने के लिए शिमला की तरफ जाना था। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा भी हुआ कि ये सभी व्यक्ति चोर रास्ते से सोलन पहुंचे थे। इस बीच जब इनसे पूछताछ की जा रही थी तो ये चारों लोग सिटी चौकी के बाहर खड़े थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीटी चौकी इंचार्ज ने इन्हें गाड़ी की चाबी सहित कुछ कार्रवाई के कागज भी सौंप दिए। इन लोगों को जैसे ही चाबी मिली, सभी अपनी गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी की तरफ चले गए। हालांकि इस दौरान सिटी चौकी की एक टीम ने पीछा किया और इससे पहले की ये टीम इन्हें पकड़ सकती इन्होंने गाड़ी कंडाघाट की ओर भगा दी। तत्पश्चात, एसएचओ सदर ने इन लोगों का पीछा किया और इनमें से तीन युवकों को दोबारा पकड़ लिया। लेकिन इसी बीच एक अन्य युवक भागने में कामयाब हो गया, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि सिटी चौकी इंजार्च को लाइन हाजिर किया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फरार युवकों में से तीन को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है। पुलिस में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।