हमीरपुर में अब 112 कोरोना मरीज

हमीरपुर –जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सायं तक हालांकि कोरोना पोजीटिव का एक ही मामला सामने आया, लेकिन ओवरऑल जिले की बात करें तो हमीरपुर में संक्रमितों की सं या प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है। सोमवार को सामने आए एक मामले के बाद जिला में अबत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 112 पहुंच गया है। इनमें से जिला में 81 केस एक्टिव हैं जबकि 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। सोमवार को जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया वह हमीरपुर तहसील के तहत बजूरी गांव के 46 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना पोजीटिव होने की पुष्टि हुई। बताते हैं कि यह व्यक्ति 29 मई को दिल्ली से आया था और घरथेड़ी स्कूल में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन था। सोमवार सायं जैसे ही इस व्यक्ति के संक्रमित होने का पता चला तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे कोविड केयर सेंटर पहुंचाया। हालांकि यह इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन था, लेकिन फिर भी विभाग इसके संपर्क में आए लोगों की छानबीन में जुट गया है। आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर की ट्रेवलिंग हिस्ट्री मुंबई और दिल्ली से ही रही है।