हिमाचल में कोरोना के नौ नए मरीज,  चंबा में चार, सोलन में दो, मंडी-ऊना-हमीरपुर में एक-एक केस

शिमला – हिमाचल पर कोरोना की मार लगातार जारी है और सोमवार को भी प्रदेश भर में संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चंबा में चार मामले मिले हैं, जिनमें दो चुराह के रहने वाले हैं और एक सिरमौर का निवासी, जबकि एक महिला डलहौजी की रहने वाली है। इसके अलावा सोलन जिला के नालागढ़ में भी दो केस सामने आए हैं, जबकि मंडी के सुंदरनगर में मुंबई से लौटे एक शख्स में वायरस पाया गया है। एक अन्य मामला हमीरपुर के धनेटा के पंसाई में सामने आया है। इसी तरह ऊना में भी एक नया मामला सामने आया है। राहत की बात यह है कि ये सभी मरीज प्रदेश मेंबाहरी राज्यों से आए थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे। नौ नए मामले सामने आने के साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 340 तक पहुंच गया है, जबकि राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 213 हो गई है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 633 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें जिला बिलासपुर के 44, चंबा में 89, हमीरपुर के 31, कांगड़ा के 53, कुल्लू के 21, मंडी में 150, शिमला में 125, सिरमौर में 29, सोलन के 19, ऊना के 72 सैंपल शामिल थे।  इनमें से खबर लिखे जाने तक 403 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि दो सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 324 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।  हिमाचल में अब तक कुल 37 हजार 897 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 37 हजार 233 नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 340 मामले हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 213 रह गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बिलासपुर जिला में कुल 18 कोरोना पीडि़तों में से 11 अभी उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में 24 मामले हो चुके हैं। इनमें से 13 पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 112 कोरोना मामले हो गए हैं। इनमें से 81 मरीज कोविड सेंटरों में हैं। कांगड़ा जिला में 87 मामले आ चुके हैं और 54 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में दो कोरोना पीडि़तों में से एक उपचाराधीन है। मंडी जिला के 13 पीडि़तों में सात कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में नौ मरीजों में से सात कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन में पीडि़तों का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है। इनमें से 18 का इलाज चल रहा है। ऊना में 39 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 19 उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            37897

कुल नेगेटिव           37233

कुल पॉजिटिव         340

ठीक हुए               118

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           213

कोरोना से मौत        05