हिमाचल में कोरोना के सात नए मामले, चंबा में पांच और सोलन में दो लोग पॉजिटिव, हड़कंप मचा

By: Jun 1st, 2020 5:25 pm

शिमला। प्रदेश के सोलन जिला में कोरोना के दो तथा चंबा में पांच नए मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 336 तक पंहुच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 116 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चंबा में नए मामलों में दिल्ली से लौटी 29 वर्षीय महिला, तमिलनाडु से लौटा 27 वर्षीय व्यक्ति और 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें बनीखेत में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों को बालू कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, सोलन जिला के रामशहर में दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। रविवार देर रात दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन दोनों ही मरीजों को राजधानी शिमला के डेडिकेटेड टरशरी कोविड अस्पताल बनाए गए डीडीयू अस्पताल में जिला में शिफ्ट किया गया था, जहां से नालागढ़ से लाए एक मरीज को सांस लेने में दिक्कत के चलते आईजीएमसी शिमला शिफ्ट कर दिया गया है। इन दोनों ही मरीजों को सोलन के ईएसआईसी अस्पताल बद्दी से डीडीयू भेजा गया है। इनमें एक मरीज की उम्र 45 वर्ष है। उन्हें बद्दी के ईएसआईसी अस्पताल में 19 मई को कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती किया गया था। वहीं दूसरे मरीज की उम्र 27 वर्ष है। यह व्यक्ति 29 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बद्दी के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, नेरवा से शिमला लाई गई एक कोरोना संदिग्ध महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद महिला का कोरोना के सैंपल लिए गए हैं और शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App