हिमाचल में पांच और मरीज, कांगड़ा में मिले नए तीन मरीज, मंडी में सामने आए दो मामले

By: Jun 3rd, 2020 12:08 am

18 प्रदेशवासियों ने जीती कोरोना वायरस से जंग

शिमला – हिमाचल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले पाए गए हैं। इनमें से कांगड़ा जिला के तीन मामले पॉजिटिव आए हैं। इनमें 22 वर्षीय युवती दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से 19 मई को शाहपुर के भनियारा लौटी थी, जबकि दूसरा 56 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से कांगड़ा के सुनेहड़ लौटा था। यह व्यक्ति दिल्ली पुलिस विभाग में कार्यरत है। तीसरा 57 वर्षीय व्यक्ति धीरा में कार्यरत है। वह 30 मई को दिल्ली से लौटा था और होम क्वारंटाइन था। इसके अलावा मंडी जिला में भी दो मामले कोरोना संक्रमण के आए हैं। इनमें एक 23 वर्षीय युवक मुंबई से लौटा है और दूसरा 31 वर्षीय व्यक्ति इंदौर (मध्य प्रदेश) से आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 345 तक पहुंच गई है। उधर, प्रदेश के 18 लोगों ने मंगलवार को कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 200 रह गई है। गौरतलब है कि प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 1722 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें जिला बिलासपुर के 106, चंबा में 111, हमीरपुर के 163, कांगड़ा के 341, किन्नौर के 110 कुल्लू के 41, लाहुल के सात, मंडी के 120, शिमला के 98, सिरमौर के 125, सोलन के 211, ऊना के 165 सैंपल शामिल थे।  इनमें से खबर लिखे जाने तक 1438 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि दो सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 282 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा मंगलवार को मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।  हिमाचल में अब तक कुल 39 हजार 620 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 38 हजार 993 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 345 मामले हो गए हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 200 रह गई है, जबकि कोरोना संक्रमण के 136 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बिलासपुर जिला में कुल 18 कोरोना पीडि़तों में से 10 अभी उपचाराधीन है। चंबा जिला में 24 मामले हो चुके हैं। इनमें से 13 पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 112 कोरोना मामले हो गए हैं। इनमें से 72 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में 90 मामले आ चुके हैं और 56 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में दो कोरोना पीडि़तों में से एक उपचाराधीन है। मंडी जिला में मंगलवार को दो और मामले आने से पीडि़तों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से पांच कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में नौ मरीजों में से सात कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से एक स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 32 हैं। इनमें से मंगलवार को दो और स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 18 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 39 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 17 उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            39620

कुल नेगेटिव           38993

कुल पॉजिटिव         345

ठीक हुए               136

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           200

कोरोना से मौत        05

डमटाल अनाज मंडी बंद,प्रभावित होगी सप्लाई

डमटाल।  डमटाल अनाज मंडी से जुड़े पठानकोट के एक कारोबारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत और उसके एक सहयोगी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के चलते डमटाल अनाज मंडी बंद कर दी गई है। हिमाचल में अधिकतर अनाज डमटाल से ही आता है, इसलिए इस मंडी के बंद होने से हिमाचल में सप्लाई प्रभावित हो सकती है। आने वाले दिनों में प्रदेश में दाल, तेल, नमक, चीनी, चावल और आटे की सप्लाई पर असर के आसार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App