1.31 करोड़ से संवरेंगी नालागढ़ की सड़कें

By: Jun 22nd, 2020 12:12 am

बीबीएनडीए के माध्यम से लगे टेंडर, विधायक लखविंदर राणा ने किया ऐलान

नालागढ़-नालागढ़ हलके की सड़कों की दशा पूरी तरह से सुधरेगी और इसके लिए बीबीएनडीए द्वारा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर 1.31 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है। वर्ष 2006 में बीबीएन के विकास के लिए गठित बीबीएनडीए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही इनके कार्य अवार्ड करेगा। यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि एक करोड़ 30 लाख 96 हजार रुपए की धनराशि खर्च होने से क्षेत्र की सड़कों की दशा में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़कों के लिए 1.31 करोड़ के टेंडर बीबीएनडीए के माध्यम से लग गए है और जल्द ही इन सड़कों का काम आरंभ हो जाएगा, जिससे लोगों की समस्याओं का स्थायी तौर पर समाधान होगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों में रोपड़ मार्ग से रडि़याली शिव मंदिर एनएच तक सड़क का बचा हुए काम, प्रकाश ढाबा से रेड़ू सड़क, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट दभोटा से एससी व राजपूत वास से माजरा गांव तक की सड़क पर 46.81 लाख खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि जगातखाना झूला पुल सड़क से ढांग में डंगा निर्माण, संपर्क मार्ग ढांग उपरली से ढांग निचली समीप वाल्मीकि बस्ती, ढांग उपरली गुरुद्वारा से रैलिंग व बेंचीज लगाने, सुरिंद्रा स्कूल से राकेश व अन्य के मकान तक सड़क, टांडेवाल गांव की सड़क के शेष बचे काम, कश्मीरपुर जोघों सड़क से रिया वाया बासोवाल सड़क पर 44.84 लाख की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि संपर्क मार्ग कांववाली से धीमान बस्ती व उपरली कांववाली तथा दो पुलिया निर्माण सहित खड्ड में डंगे लगाने के लिए 39.31 लाख स्वीकृत किए गए है।  उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद अब कार्य आरंभ होने लगे है और धीरे-धीरे क्षेत्र के विकास काम पूरी तरह से रफ्तार पकड़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App