108 कांट्रैक्ट वर्कर का हल्ला बोल

By: Jun 12th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर- हिमाचल प्रदेश 108 कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने जीवीके ईएमआरआई कंपनी के खिलाफ  अपनी मांगों को लेकर हो हल्ला बोल दिया है। यूनियन के चेयरमैन पूर्ण चंद, महासचिव विजय कुमार, गोविंद सिंह, वाइस प्रेजिडेंट विष्णु, रामकरण सिंह, वित्त सचिव मुकेश पठानिया, प्रवीण कुमार सहित यूनियन के तमाम पदाधिकारियों का कहना है कि कंपनी के अधिकारी हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सूरत में एमडी एनएचएम के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेशों की अवमानना के लिए याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का वेतन सात तारीख को देने के आदेश के उपरांत भी कर्मचारियों को दस जून बीत जाने पर भी वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी सरेआम हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है और इस भयंकर महामारी के समय में कर्मचारियों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरेआम हाई कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन 15000 रुपए नहीं दिया जा रहा है, बल्कि पुराना वेतन ही दिया जा रहा है और पिछला एरिया जनवरी माह से अभी तक नहीं दिया गया है।

समय पर वेतन देने की उठाई मांग

उन्होंने कहा कि कंपनी का वेतन संबंधित 21 से 20 तारीख तक होता है, लेकिन कर्मियों को हर माह की सात तारीख के बाद ही दिया जाता है, जबकि श्रम कानून के अनुसार सात दिन से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन कंपनी अपने पास नहीं रख सकती है और कंपनी कर्मचारियों का सारे दिन का वेतन अपने पास रखती है, जो कि श्रम कानून की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि जून माह का वेतन, जो कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया है। हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार 15000 पर जल्द से जल्द दिया जाए। अन्यथा उनको कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। इसके लिए जिम्मेदारी कंपनी की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App