14 दिन में 28 दिन का क्वारंटाइन पूरा

पालमपुर –दूसरे राज्यों से पालमपुर उपमंडल में पहुंचे होम क्वारंटाइन किए गए उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था। अगर उनके 14 दिन पूरे हो चुके हैं, तो उनका होम क्वारंटाइन का समय पूरा माना जाएगा । उनके घर में लगे होम क्वारंटाइन के पोस्टर हटाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड मेंबर, पटवारी, आशा वर्कर व पंचायत सेक्रेटरी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया   कि अब बाजार सुबह छह से  शाम  आठ बजे तक पुराने समय के अनुसार खुले रह सकते हैं।  एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया हैं कि खरीदारी के लिए बाजार में अपने वाहन इत्यादि न लाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  उन्होंने बताया कि  दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन  या इंस्टीच्यूशन क्वारंटाइन  में रहना पड़ेगा।