140 किलोमीटर सफर… 304 रुपए कमाई

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

कोरोना के डर से बसों में कम ही बैठ रही सवारियां, निजी बसों के पहिए जाम

जयसिंहपुर –अनलॉक एक  के तहत सोमवार को बसों की आवाजाही शुरू होने पर उपमंडल जयसिंहपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सिर्फ  एचआरटीसी की बसें ही दौड़ी । पहले दिन प्राइवेट बसें नही चल पाईं। पालमपुर डिपो के तहत जयसिंहपुर कार्यालय के तहत लगभग 60 रूटों पर एचआरटीसी बसों की सेवाएं शुरू हो गई, लेकिन  इनमें सफर करने वाले सवारियों की कमी रही । एचआरटीसी के विभिन्न रूटों जिनमें जयसिंहपुर से पालमपुर, चढि़यार से शिमला, जयसिंहपुर से बैजनाथ व अन्य लोकल रूटों पर बसों को भेजा गया । जयसिंहपुर व आसपास के क्षेत्रों में चलने वाली मुद्रिका बस को  दिन भर  क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर भेज गया, लेकिन इस  मुद्रिका बस में इक्का-दुक्का सवारियां ही बैठीं। अब इसे कोरोना का खौफ  कहें या कोई अन्य कारण लेकिन बसे शुरू होने के पहले दिन लोगों ने इन में सफर करने की कम दिलचस्पी। जयसिंहपुर व आसपास के क्षेत्रों में चलने वाली बस ने दिन भर में लगभग 140 किलोमीटर का सफर तय किया, लेकिन कुल आमदनी 304 रुपए ही हुई। जयसिंहपुर खेपन कार्यालय के प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि जयसिंहपुर व आसपास के क्षेत्रों में चलने वाले लगभग सभी रूट पर एचआरटीसी की बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App