15 जून तक बनवाएं हिमकेयर कार्ड

By: Jun 5th, 2020 12:20 am

बिलासपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने की तिथि 15 जून तक बढ़ा दी है। उन्होंने समस्त पात्र लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि से पहले अपने स्मार्ट कार्ड बनवा ले। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने की सुविधा लोकमित्र केंद्रों और निजी साइबर कैफे में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं। गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल, पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले, जो आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत नहीं हैं और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता, दिहाड़ीदार, सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी अंशकालिक कार्यकर्ता,  सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी अनुबंध और आउटसोर्स कर्मचारी, सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी से केवल 365 रुपए और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं है। केवल 1000 रुपए का प्रीमियम अदा कर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकता है। योजना के अंतर्गत लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में नामांकन करने और दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। योजना में विभिन्न प्रकार की आम व गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी प्रदेश में हिमकेयर कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पीजीआई चंडीगढ़ में भी इस कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना में पात्र लाभार्थी, जिन्होंने अभी तक अपना कार्ड नहीं बनाया है वह भी शीघ्र से अपना कार्ड

बनवा लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App