15.53 करोड़ से बदलेगी सड़कों की तस्वीर

By: Jun 1st, 2020 12:20 am

नालागढ़ में लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को भेजी

नालागढ़ सड़कों की प्रदेश से भेजी गई पांच डीपीआर में से नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की दो डीपीआर को जगह मिली है। इन दो सड़कों पर 15.53 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को मंजूरी के लिए भेज दी गई है। नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि विधायक प्राथमिकता में पांच डीपीआर को मंजूरी मिली है, जिसमें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों को इसमें स्थान मिला है। इन दोनों सड़कों की मंजूरी मिलने से क्षेत्र के लोगों की सड़कों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल के तमडोह पैहरूड़ वैद्य का जोहड़ चनौबरी नवांनगर अंबवाला की 12-120 किमी सड़क के लिए नौ करोड़ 26 लाख 43 हजार रुपए खर्च होंगे। इस सड़क से 30 गांवों की आठ हजार की आबादी लाभान्वित होगी और सड़क की दुर्दशा की मार झेल रहे लोगों की परेशानी भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि लिंक रोड़ गुज्जरहटटी पूरला तलाओ कांगरूघाट की 7.330 किमी सड़क के लिए छह करोड़ 26 लाख 81 हजार रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इस सड़क से करीब 40 गांवों की दस हजार की आबादी को लाभ मिलेगा और ग्रामीणों की लंबे समय की इस सड़क की मांग भी परवान चढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के लिए 15 करोड़ 53 लाख 24 हजार की धनराशि खर्च होगी और इसकी डीपीआर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाकर नाबार्ड को भेज दी गई है। विधायक ने कहा कि ड्रिल हो चुके सिंचाई के बोर और किसानों को पानी देने के लिए बजट का प्रावधान हो  चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App