154 रूटों पर दौडे़गी एचआरटीसी

By: Jun 12th, 2020 12:20 am

मंडी में परिवहन निगम ने चार डिपुओं से सुचारू की सेवाएं, लिस्ट जारी

मंडी – जिला मंडी में परिवहन निगम ने चार डिपो में बस सेवा सुचारू रूप से शुरू कर दी है। इसमें 154 रूटों पर जिला भर में परिवहन निगम की बसें दौड़ेंगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी रूटों की सूची जारी कर दी है। बसों में चालकों-परिचालकों को फेस मास्क, फेस शील्ड कवर सहित चार से पांच बोतलें 100 मिली सेनेटाइजर की उपलब्ध करवा दी गई हैं। मंडी डिपो के 53, सुंदरनगर 41, सरकाघाट 33 और करसोग के 27 रूट पर ये बसें चलेंगी। डिपो में चलने वाली इन बसों को सुबह व शाम सात बजे सेनेटाइज किया जा रहा है तथा बसों में निर्धारित सवारी से ज्यादा सवारी न बिठाने के आदेश दिए गए हैं। विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो।

मंडी डिपो के तहत चलने वाली बसें

मंडी से शिमला सुबह सात बजे। मंडी-जंजैहली सुबह 7:50, मंडी-कुटल सुबह आठ बजे, मंडी-ब्यार सुबह आठ बजे, मंडी-पराशर ऋषि आठ बजे, मंडी-सुंदरनगर नौ बजे, मंडी-नेरचौक नौ बजे, मंडी-नैनादेवी नौ बजे, मंडी-मंझवाड़ 9:15 बजे, मंडी-कुल्लू 9:20, मंडी-कमलाह-धर्मपुर 9:34 बजे, मंडी-शिकावरी-जंजैहली वाया कैलोधार 10 बजे, मंडी-सराची 10 बजे, मंडी-कुल्लू 10:30 बजे, मंडी-पंडोह स्पेशल 10:45 बजे, मंडी-तुलाह-शिमला-जोगिंद्रनगर 10:45 बजे, मंडी-च्यूणी दोपहर 12:25, मंडी-बल्ह-टिक्कर 12:30 बजे, मंडी-बीरलग 10:45, मंडी-सुधार 1:10 बजे, मंडी-सदयाणा-कोटली 1:23 बजे, मंडी-महाण 1:16 मिनट, मंडी-पंडोह एक बजे, मंडी-सदयाणा 2:07 मिनट, मंडी-दंदाहल दो बजे, मंडी-छतरी दो बजे, मंडी-बरोट 2:06 बजे, मंडी-कश्मीलीधार 3 बजे, मंडी-नेरचौक तीन बजे, मंडी-जंजैहली 3:30 बजे, मंडी-पंजेई 3:38 बजे, मंडी-पंडोह-चैलचौक 4:15 बजे, मंडी-गोवर्धा 4 बजे, मंडी-समाराण 4:30 बजे, मंडी-डलवाणी 4:38 बजे, मंडी-मोवीसेरी 4:45 बजे, मंडी-दूर्गपुर 4:54 बजे, मंडी-चैलचौक पांच बजे, मंडी-स्यांज शाम पांच बजे, मंडी-कलोथर शाम 5:10 बजे, मंडी-बरयाल 5:10, मंडी-जोगिंद्रनगर 5:15, मंडी-दुर्ग 5:15, मंडी-सुराह-बग्गी 5:20, मंडी-रियूर शाम 5:22, मंडी-खडखलयाणा 5:23, मंडी-कोट 5:25, मंडी-पैडी 5:29, मंडी-थाटा 5:20, मंडी-किप्पर 5:29, मंडी-बठाहड़ 5:24, मंडी-नलोग 5:28, मंडी-कुफ रीधार 5:35 और मंडी-सकरोहा शाम छह बजे बस चलेगी।

सरकाघाट डिपो में चलने वाले रूट

सरकाघाट-बद्दी 7:10, सरकाघाट-हमीरपुर 8:15, सरकाघाट-मंडी 8 बजे, सरकाघाट-टिहरा 12:45, सरकाघाट-रिवालसर 11:45, सरकाघाट-बराडता 2:10, सरकाघाट-अवाहदेवी 12:15, सरकाघाट.चसवाल 12:30, सरकारघाट.टिक्करपिंगला 2:10, सरकाघाट-स्योह 9 बजे, सरकाघाट-जमणी 9 बजे, सरकाघाट-बरोटी 11 बजे, सरकाघाट-स्योह 12:45, सरकाघाट-शिमला सुबह 8:45, सरकाघाट-जाहू-गोडीमोटली 3 बजे, धर्मपुर-मंडी 12:15, धर्मपुर-बलद्वाड़ा शाम 5:15, धर्मपुर-सकेनधार 5:15, धर्मपुर नलकपुल 5:15, सरकाघाट-मसरेण 2:30, सरकाघाट-टिहरा 3:10, सरकाघाट-चसवाल 4:10, सरकाघाट-छतरकेहली 4:45, सरकाघाट-बरोटी 4:30, सरकाघाट-मंडी 4:30 बजे, सरकाघाट-गरली 5:30, सरकाघाट-दारपा 5:30, सरकाघाट-कमलाह 5:30, सरकाघाट-टीहरा 5:30, सरकाघाट-त्रिफालघाट-समेला 5:30, सरकाघाट-जमनागलू 5:30, सरकाघाट-रोसो 5:30, और सरकाघाट-टिक्कर 5:45 बजे बसें चलेंगी।

सुंदरनगर रूट पर चलने वाली बसों का टाइम

सुंदरनगर-शिमला सुबह 7 बजे, रोहांडा-शिमला 7 बजे, सुंदरनगर-मंडी वाया नेरचौक सुबह 7 बजे। सुंदरनगर-बदोहण 7:30, सुंदरनगर- मंडी वाया नेरचौक 8:45, सुंदरनगर मंडी-नेरचौक नौ बजे, सुंदरनगर-कांठी 8:45, सुंदरनगर-बोभर 9 बजे, सुंदरनगर-लुहणू 8 बजे, सुंदरनगर-बीणा 5:30, सुंदरनगर-जंजैहली 9 बजे, सुंदरनगर-धर्मपुर 10:40, सुंदरनगर-करला 10:30, सुंदरनगर-मंडी वाया नेरचौक 11 बजे। सुंदरनगर-मंडी वाया नेरचौक 12:30 बजे, सुंदरनगर-बीणा 12:30, सुंदरनगर-चायकाडोहरा 1 बजे। सुंदरनगर-बोबर 2:10 बजे, सुंदरनगर-नैनादेवी रिवालसर दो बजे। सुंदरनगर-मंडी-जहल दो बजे। सुंदरनगर-गोहर मौवीसेरी 2:30 बजे, सुंदरनगर सरचा-चरखरी 2:30। सुंदरनगर-रायगढ़-मंडी तीन बजे, सुंदरनगर गुरकोठा नेरचौक 3 बजे, सुंदरनगर-सेरीकोठी तीन बजे, सुंदरनगर मंडी वाया गागल 3:30, सुंदरनगर-कंडहर चार बजे, सुंदरनगर जाहू-वाया लेदा 4 बजे, सुंदरनगर-रोहांडा 5:15, सुंदरनगर-बटवाडा 4:30, सुंदरनगर-चंदेश सिध्याणी 4:45, सुंदरनगर-कठेहडू वाया नलणी 5 बजे, सुंदरनगर गोर्वधा कलहखर 5:15, सुंदरनगर-पंजोग-हवाणा 5:15 बजे बस चलेगी। सुंदरनगर-समैला 5:15, सुंदरनगर-सवलाणा-बरमाण 5:15, सुंदरनगर-त्रिफ लाघाट वाया चैलकंडोहरा 5:30। सुंदरनगर-मोबर 5:30। सुंदरनगर-मंडी वाया गागल 5:30। सुंदरनगर-लेदा 6:30, सुंदरनगर-शयांजी-जयदेवी 5:15 बजे बसें चलेंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App