2009 की अधिसूचना लागू करे सरकार

By: Jun 26th, 2020 12:05 am

न्यू पेंशन इंप्लाइज एसोसिएशन सुंदरनगर ने विधायक को ज्ञापन सौंप उठाई मांग

सुंदरनगर – न्यू पेंशन इंप्लाइज एसोसिएशन सुंदरनगर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल इकाई के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगवाई में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल से लोक निर्माण विश्राम गृह सुंदरनगर में मिला। वहीं दूसरी ओर नाचन विधायक विनोद कुमार से चैलचौक में भी इस समस्या को लेकर मुलाकात। प्रधान सुशील शर्मा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 15 मई, 2003 से पूर्व पेंशन नियम बहाल करने के लिए और राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु होने या 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर केंद्रीय सेवा पेंशन नियम 1972 में समायोजित करने के लिए केंद्र सरकार की मई 2009 की अधिसचना को लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से नई पेंशन योजना में अनेक खामियां और त्रुटियां हैं। उन्होंने सरकार से विधायक के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना को यहां भी लागू करे, ताकि लोगों के भविष्य और बुढ़ापे का सहारा बन सके। उन्होंने कहा कि 15 मई, 2003 से पूर्व कर्मचारियों की पेंशन का लाभ प्रदान करें। इस अवसर पर जिला मंडी की महिला अध्यक्ष मंजुला वर्मा, सुंदरनगर ब्लॉक के महिला अध्यक्ष पूजा सेन, परमानंद शर्मा महासचिव, करुण शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कश्मीर ठाकुर उपाध्यक्ष, देशराज गर्ग उपाध्यक्ष, राजेश भारद्वाज कोषाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार प्रेस सचिव, स्वर्ण सिंह मुख्य प्रवक्ता इसके अलावा निशा शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शाल्वी शर्मा महासचिव, लीना शर्मा उपाध्यक्ष, दुर्गी देवी उपाध्यक्ष, रविंद्र कुमार ठाकुर, संगठन सचिव भीमदेव गौतम समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App