26 युवाओं की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Jun 27th, 2020 12:18 am

विदेश से लौटे थे 18 युवा, द्रंग  के भटोग में हैं क्वारंटाइन

पद्धर-पद्धर में बाहर से विभिन्न स्थानों से आए 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत की सांस ली है, जिसमें 18 युवा सऊदी अरब से आए हैं। विदेश से लौटे 18 युवाओं को पद्धर प्रशासन ने ओबीसी छात्रावास द्रंग में क्वारंटाइन किया है। सभी युवा पड़ोसी उपमंडल जोगिंदरनगर के हैं, जो छात्रावास भवन में 14 दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे। दो दिन पहले लिए गए सैंपल की रिपोर्ट इन सभी की नेगेटिव आ गई है । पद्धर उपमंडल में आज दिन तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है। एसडीएम पद्धर शिव मोहन सैणी ने बताया कि ओबीसी होस्टल में क्वारंटाइन के लिए तीसरा बैच शामिल हुआ है।  पिछले दो बैच में देश के राज्यों से लौटे लोगों को क्वारंटाइन में इस होस्टल में ठहराया गया था, जिनके दोनों टेस्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन ने उन्हें 14 दिन के बाद होम क्वारंटाइन को शिफ्ट किया है। ये सभी विदेश युनाइटेड अरब अमिरात से लौटे हैं। अब तक क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की  रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विदेश से आए युवाओं में अनिल शर्मा गरोड़ू जोगिंदरनगर, रवि कुमार, विनोद कुमार गोलवां लडभड़ोल, कमलजीत राठौर, सगनेहड़ चौंतड़ा, अशवनी ठाकुर बासालन, सुनील कुमार बासालन, राजेश कुमार करशाल, संसार चंद लदरूंही, अजय कुमार गोलवां, सुनील कुमार बरनोड़ गोलवां, प्रभात सिंह राणा बीड़ रोड़ चौंतड़ा, अजय कुमार गोलवां, संजीव कुमार गोलवां, विनय कुमार सगनेहड़ चौंतड़ा, अनिल कुमार द्रमण, विनोद कुमार, मनोज कुमार, प्रभात सिंह सभी निवासी गोलवां जोगिंदरनगर शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App