312 डिपुओं में बांटा 36.18 करोड़ का राशन

By: Jun 17th, 2020 12:10 am

सोलन-उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला में कार्यरत पात्र प्रवासी श्रमिकों को आत्मनिर्भर योजना के तहत निःशुल्क चावल एवं काला चना उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उन्हें संकट के इस समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त मंगलवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में आत्मनिर्भर योजना प्रवासी श्रमिकों का संबल बनकर उभरी है। इसलिए यह आवश्यक है कि योजना का कार्यान्वयन समयबद्ध हो। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश भी दिए। इस योजना के तहत सोलन जिला में गत तीन माह में 30304 क्विंटल चावल एवं काला चना वितरित किया गया है।  बैठक में अवगत करवाया गया कि नवंबर 2019 से मई 2020 की अवधि में 312 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लगभग 36.18 करोड़ रुपए के आवश्यक खाद्यान्न 01 लाख 35 हजार 294 राशन कार्ड धारकों को वितरित किए गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App