32 घंटे के बाद खुला भरमौर-हड़सर रोड

By: Jun 5th, 2020 12:20 am

भरमौर – उपमंडल के भरमौर-हड़सर मार्ग को करीब 32 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। गुरूवार दोपहर बाद हडसर मार्ग पर वाहनों ने सरपट दौडना आरंभ कर दिया है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह हड़सर रोड पर प्रंघाला नाला के पास अचानक पहाड़ दरकने के कारण भारी भरकम चट्टानों के आ गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद पड गई है। गनीमत यह रहा है कि जिस वक्त पहाड़ दरका उस दौरान कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था। अन्यथा यहां पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता था। पहाड़ के दरकने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भगवान दास कपूर ने मशीनरी सहित मौके पर पहुंचकर सडक बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया था। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर गिरी चट्टान को ब्लास्टिंग से तोड़ने के बाद जेसीबी मशीन के सहयोग से मलबे को हटाकर गुरूवार को दोबारा से वाहनों व लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। मार्ग पर बहाली के लिए विभाग को करीब 32 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, लोक निर्माण विभाग के भरमौर उपमंडल के सहायक अभियंता भगवान दास कपूर ने बताया चट्टान खिसकने के कारण बंद हड़सर मार्ग पर दोबारा से यातयात बहाल कर दिया गया है। बहरहाल, गुरूवार दोपहर बाद हड़सर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App