420 रुपए पहुंचा टमाटर का क्रेट

By: Jun 26th, 2020 12:05 am

नेरचौक – मिनी पंजाब के नाम से मशहूर बल्ह घाटी में संकट में फंसे करोड़ों रुपए के कारोबार वाले टमाटर के रेट ने अब रफ्तार पकड़ ली है। बल्ह घाटी में गुरुवार को लाल सोना टमाटर के क्रेट का रेट 420 रुपए तक पहुंचने पर टमाटर उत्पादकों ने राहत महसूस की है। बल्ह में गुरुवार को अभिमन्यु, सकारा और अंशुल वैरायटी के टमाटर के क्रेट का रेट 380 रुपए तक पहुंचा, तो वहीं अवतार वैरायटी के टमाटर का क्रेट 350 रुपए तक के भाव में बिका। बल्ह मेें टमाटर के तुड़ान का कार्य लगभग आधा महीना पहले शुरू हो चुका है।  पहले टमाटर की फसल को बीमारी लगी और फिर ओलावृष्टि से टमाटर खराब हुआ, उसके बाद कोविड-19 के संकट के चलते शुरुआत में बाहरी राज्यों के व्यापारी न आने के कारण बल्ह में टमाटर की बेकद्री शुरू हो गई। शुरुआती दौर में टमाटर उत्पादकों को भारी घाटे पर टमाटर का क्रेट सौ से डेढ़ सौ रुपए में लोकल व्यापारियों को मजबूर होकर बेचना पड़ा। टमाटर उत्पादकों ने सरकार से संकट के हल की मांग की तो उसके बाद टमाटर उत्पादकों को संकट से निकालने के लिए एसडीएम बल्ह के कार्यालय में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी की मौजूदगी में प्रशासनिक स्तर पर किसान संगठनों के बीच में बैठक हुई, जिसमें टमाटर की बिक्री के लिए अस्थायी सब्जी मंडियों के खोलने का फैसला लिया गया। इस बैठक में एग्रीक्लचर डिपार्टमेंट और एपीएमसी को व्यवस्था की देखरेख का जिम्मा दिया गया। अब करीब 60 से 70 व्यापारियों के बल्ह में आने से बल्ह के टमाटर उत्पादकों को कुछ राहत मिली है। बता दें कि पिछले साल टमाटर का एक क्रेट सात सौ रुपए तक बिक चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App