620 ने करवाई रजिस्ट्रेशन

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय ने सजा चार दिवसीय राष्ट्रीय बेविनार

भोरंज-करियर प्वाइंट विश्वविद्याल में रिसर्च इनोवेशन एवं स्वरोजगार विषय पर ऑनलाइन माध्यम से चार दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबिनार में देश भर से 620 रजिस्ट्रेशन हुई हैं, जिसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू,  राजस्थान,  मध्य प्रदेश,  तमिलनाडू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उतर प्रदेश व देश के अन्य राज्यों से प्रतिभागी भाग ले रहें हैं। आज इस वेबिनार का प्रथम दिन था और इसमें मुख्य रूप से कोविड-19 के दौरान इनोवेशन्स पर चर्चा हुई। इसमें की राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान जालंधर के डा. आरपी सिंह ने इस दौरान हुए अनुसंधान पर अपने विचार रखे। इस ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन इंस्टिच्यूट इनोवेशन कॉउन्सिल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और सीपीयू  पायनियर इनकयूबेटर के सहयोग से किया जा रहा है। इस वेबिनार में रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स जैसे विषयों पर गहन चिंतन किया जाएगा, जिसमें देशभर से बुद्धिजीवी, साइंटिस्ट अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस राष्ट्रीय वेबिनार के आगामी दिनों में  करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस वर्मा, डा. रवि प्रताप सिंह एनआईटी जालंधर, डा. दिनेश पाठक श्री सॉई यूनिवर्सिटी पालमपुर, डा. पंकज ठाकुर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, डा. हेम चंद्र एमएचआरडी इनोवेशन एम्बेसडर सीपीयू, डा. एस वैभव रिप्रेजेंटेटिव इंस्टिच्यूट इनोवेशन कौसिंल, डा. योगेश कुमार वालिया एसोसिऐट डीन आर एडं डी सीपीयू हमीरपुर हिमाचल प्रदेश अपने विचार सांझा करेगें। इस वेबिनार को करवाने का उदेश्य विद्यार्थियों व व्यक्तियों को रिसर्च इनोवेशन तथा आत्म निर्भर बनने के लिए जागरूक करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र सिर्फ नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए भी तैयार किए जाएं।