आवारा पशुओं को बचाते पल्टी कार, हादसा टला

By: Jun 13th, 2020 12:22 am

चैलचौक – गोहर-चैल सड़क में ल्योटी के पास शुक्रवार को एक कार (एचपी30-7354) नियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। घटना के समय कार में मालिक  पूर्ण चंद व उसकी पत्नी दोनों सवार थे। बताया जा रहा है कि पूर्ण चंद पुलिस विभाग में बतौर मुख्य आरक्षी के रूप मे तैनात है, जो वर्तमान में कुल्लू जिला में कार्यरत है। एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्ण चंद अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को वाया गोहर अपने घर करसोग जा रहे थे। इसी बीच प्रातः करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही वे गोहर के समीप ल्योटी के पास पहुंचे तो उन्होंने सड़क से गुजर रहे आवारा पशुओं को बचाने के लिए जैसे ही कार को दूसरी ओर घुमाने का प्रयास किया तो वह अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गई। घटना के दौरान कार में सवार पति-पत्नि दोनो सुरक्षित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App