आज पश्चिम बंगाल रवाना होंगे एक हजार लोग

By: Jun 6th, 2020 12:12 am

गगरेट –कोरोना के इस दौर में जहां हर कोई चिंताग्रस्त दिख रहा है वहीं कोलकाता के सुकुमार राय के चेहरे पर मुस्कान तैर रही है। कान उस ट्रेन की सीटी सुनने को तरस रहे हैं, जिसके आने की आस में न जाने कितनी रातें जाग कर ही काट दी हैं। कल तक जिस चेहरे पर चिंता के भाव दिखाई देते थे आज उस चेहरे पर उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है जैसे सुकुमार राय को साक्षात भगवान से अमर रहने का वर मिल गया हो। आंख से नींद गायब है तो कल का बेसब्री से इंतजार क्योंकि जिसका पिछले करीब अढ़ाई माह से सुकुमार राय इंतजार कर रहे थे वह श्रमिक ट्रेन शनिवार को अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर आ रही है। इस ट्रेन से अकेले सुकुमार राय ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे एक हजार दो लोग अपने घर जा सकेंगे। कोलकाता के सुकुमार राय की तरह हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश में आए कई लोग लॉकडाउन शुरू होते ही चाहकर भी घरवापसी नहीं कर पाए थे। हालांकि संकट के इस दौर में इन्हें भी देश के अन्य लोगों की तरह अपना घर ही सबसे सुरक्षित ठिकाना लग रहा था लेकिन आवागमन के सारे साधन बंद होने के चलते मीलों की दूरियां सदियों की लगने लगी और ये लोग चाहकर भी अपने घर नहीं जा पाए। इसी बीच अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से बंगाल के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा होते ही प्रदेश में रह रहे पश्चिम बंगाल के कई लोगों ने घर जाने के लिए पंजीकरण करवाया। ट्रेन आने की तिथि भी तय हो गई। सारी तैयारियां पूरी हो गईं तो पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर आए अंफान तूफान ने इन लोगों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। ट्रेन रद कर दी गई तो ये लोग भी मायूस होकर रह गए लेकिन अब छह जून को श्रमिक स्पेशल ट्रेन यहां आ रही है तो इनके लिए एक बार फिर से आशा की किरण जगी है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन से एक हजार दो यात्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे। इसमें बिलासपुर जिला से 79, चंबा जिला से बीस, हमीरपुर जिला से 35, किन्नौर से 157, कुल्लू से 76, मंडी जिला से 141, शिमला जिला से 38, सिरमौर से 51, सोलन जिला से 285 और ऊना जिला से 76 यात्री शामिल हैं। शनिवार को अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर इनकी दोपहर दो बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगी और ट्रेन में बोर्डिंग के बाद सायं छह बजे ये ट्रेन इन लोगों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App