एनटीपीसी कोलडैम को पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार

By: Jun 6th, 2020 12:22 am

 पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान

बिलासपुर –विश्व पर्यावरण के अवसर पर शुक्रवार को शिमला में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोलडैम स्टेशन को उद्योग की श्रेणी में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं सतत् विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार 2019-20 में द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि पिछले वर्ष भी आज ही के दिन कोलडैम स्टेशन को पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था। कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन एनटीपीसी की पहली महत्वाकांक्षी हाइड्रो परियोजना है, जो देवभूमि हिमाचाल के बिलासपुर जिले में स्थित है। इस परियोजना की नींव 5 जून 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी तथा इस परियोजना का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 अक्तूबर 2016 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था। कौलडैम स्टेशन को दिनांक 18 जुलाई 2015 को वाणिज्यिक प्रचालन घोषित किया गया था, अब तक कोलडैम स्टेशन ने कई महत्त्वपूर्ण उपब्धियां हासिल कीं। कोलडैम स्थापना दिवस के अवसर पर आज परियोजन प्रमुख शुभजीत मलिक चौधरी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कर्मचारियों को संबोधित किया तथा उनके द्वारा दिये जा रहे योगदन की सराहना की। कोविड-19 के दिशा-ंउचयनिर्देषों को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह के समारोह का आयोजन नहीं हुआ। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया इसके दौरान सामाजिक भीड़ को टाला गया तथा सभी क्वार्टरों में अलग अलग वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितांओं को ऑनलाइन आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। परियोजना के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि कोलडैम स्टेशन द्वारा कोलडैम स्थापना दिवस तथा विश्व पर्यावरण दिवस पर कोलडैम में कार्यरत सभी एसोसिएट एजेंसियों के कर्मचारियों के लिए तरह तरह की गतिविधियां आयोजित की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App