अपूर्णता प्राकृतिक है

By: Jun 29th, 2020 11:12 am

परफेक्ट बनने की चाह बहुत से लोगों को गुस्सैल बना देती है, उनकी सामाजिक और मानसिक स्थिति दयनीय हो जाती है। अगर आप भी परफेक्शन की चाह में भटकेंगे तो एक समय बाद आप भी गुस्सैल लोगों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। अज्ञानता की स्थिति में अधूरापन या अपूर्णता ही प्राकृतिक है, जबकि परफेक्शन के लिए काफी मेहनत करने की आवश्यकता है। बुद्धिमानी या ज्ञानोदय की स्थिति में, अपूर्णता आपकी मेहनत का परिणाम है, परफेक्शन एक अनिवार्यता है, जिसे आप नकार नहीं सकते। वैराज्ञ की स्थिति में आप गैर जरूरी चीजों की भी परिपूर्णता या उत्कृष्टता के साथ देखभाल कर सकते हैं। जब हम दिल से प्रसन्न होते हैं तब हम कभी परफेक्शन या परिपूर्णता के ऊपर ध्यान नहीं देते। परंतु अगर आप परफेक्शन की तलाश में है, तो आप खुशी के स्रोतों को नहीं ढूंढ रहे। खुशी इस बात का एहसास है कि बुद्धिमानी से दूर नहीं जाया जा सकता। यह दुनिया ऊपरी तौर पर भले ही अधूरी या अपूर्ण नजर आती हो, लेकिन गहराई में जाने पर यह पूर्ण है। पूर्णता छिपाती है और अपूर्णता असल बात सामने रखती है। कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति केवल ऊपरी हालातों को नहीं, बल्कि गहराई में जाकर चीजों को  समझता है। चीजें धुंधली नहीं होती, धुंधला आपका दृष्टिकोण है। इस बात को समझिए और स्वाभाविक रहने की कोशिश करें। इस दुनिया में कुछ भी, कोई भी ऐसा नहीं है जो हर समय परफेक्ट होता हो। यहां तक कि बहुत सोच-समझकर, अच्छी नीयत के साथ किया गया कार्य भी परफेक्ट नहीं हो सकता, उनमें भी कोई ना कोई खामी, कोई ना कोई त्रुटि होती ही है। हमारे मस्तिष्क की यह प्रवृत्ति ही है कि वह अपूर्णता, कमियों और त्रुटियों को आसनी से पकड़ लेता है और आखिर में इस प्रक्रिया के तहत हम अपने मूड, अपने मस्तिष्क को त्रुटिपूर्ण कर बैठते हैं। ऐसी स्थिति में यह अनिवार्य है कि हम इस प्रक्रिया से बाहर निकलकर भीतरी तौर पर मजबूत और साहसी बनें। जीवन प्रकृति के बनाए हुए नियमों पर चलता है इसलिए अपने जीवन में थोड़ी जगह अपूर्णता को भी दें, तभी आप गुस्से पर काबू पा सकते हैं। परफेकट होेने के लिए आपको अपने अंदर संपूर्ण ज्ञान को अर्जित करना पड़ेगा। किसी भी कार्य को इतनी तन्मयता से करो कि आपको इस संशय से गुजरना ही न पड़े कि मैं इसमें परिपूर्ण नहीं हूं। बुद्धिमता से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App